ग़ज़ल
जब हमेशा दिल में आता है ख़याल तुम्हारा,
क्या कहूँ सरसराहट लाता है जमाल तुम्हारा।
संभालता ताे बहुत हूँ वाे मेरे अरमान अंदर ही,
मगर सबके सामने आता ही है बवाल तुम्हारा।
पास हाेती ताे तुम्हें दिलसे लगाकर मैं बताता,
दूरी देखके जाने क्याें हाेता है मलाल तुम्हारा।
लफ्ज़ाें से हाेकर ग़ज़ल तक आसान है सफर,
तेरी चुप्पी भी चुंबन में लाता है सवाल तुम्हारा।
अंधेराें में चलता रहा यूँ अकेला जाने कबसे मैं..
सुबह बनी तुम सामने हाेता है जलाल तुम्हारा।
ये जिन्दगी ना संभली जाती हमसे कभी कभी..
कबसे रूह से लगाया छूटा वाे रूमाल तुम्हारा।
वाे बेरंग आसमान था मेरा आैर सफेद हर जर्रा,
इश्क़ हुआ सनम रूख़्सार देता है गुलाल तुम्हारा।
©®Manisha Dongre Kulkarni
Tags
This is a PULA community post, written by one of our Writer.The content in this post belong to their respective owners. If you feel that any content posted here is a violation of your copyright, please write to us at info@pulapuneladies.com and we will take it down. There has been no commercial exchange by PULA Exclusives Pvt Ltd for the publication of this article.